शहादत को सलाम | महज 19 साल की उम्र में देश के लिये सीमा पर शहीद हुआ जवान
अलवर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शक्रवार को आतंकियों के सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में राजस्थान के अलवर जिले का महज 19 साल का जवान शहीद हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के भिवाड़ी के सैदपुर गांव का जांबाज सिपाही निखिल दायमा अप्रैल 2019 में 3 राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। शुक्रवार पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया था।वह पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाबद देते हुए देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।
निखिल दायमा के पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। शहीद का छोटा भाई चंदन दायमा भिवाड़ी में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। निखिल दायमा के दादा भी आर्मी से रिटायर्ड हैं। उनसे प्रेरणा लेकर ही निखिल ने देश की सेवा के लिए आर्मी को चुना था।
निखिल दायमा 14 जनवरी को ही अपनी छुट्टी खत्म करके वापस देश सेवा के लिए सीमा पर लौटे थे। निखिल दायमा के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव सैदपुर सहित भिवाड़ी में भी शोक की लहर छा गई है।