शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो पर पलटा बालू भरा ट्रक, 2 बच्चों समेत 8 की दर्दनाक मौत

यूपी के कौशांबी में बुधवार सुबह शादी समारोह से लौट रही एक स्कॉर्पियो पर बालू से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं।
 

कौशांबी (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के कौशांबी में बुधवार सुबह शादी समारोह से लौट रही एक स्कॉर्पियो पर बालू से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना के शहजादपुर से बारात लौट रही थी। इसी दौरान देवीगंज चौराहे के पास अचानक बालू से लदा ट्रक स्कॉर्पियो पर पलट गया। स्कॉर्पियो में सवार 6 महिलाओं और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव कार्य मे जुटी है