एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, पूरी जानकारी यहां

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 6.95 फीसदी की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है। नईं दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है यानी घर खरीदने पर अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ईएमआई देनी होगी।  अब बैंक की नई ब्याज दरें 6.95 फीसदी हो गई हैं। बैंक 31 मार्च तक 6.70 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा था।

एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.70 फीसदी ब्याज पर देने की पेशकश की थी। वहीं, 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी थी।

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 6.95 फीसदी की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है। नईं दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं।

बैंक ने होम लोन पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है। यह लोन की राशि का 0.40 फीसदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा। इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (प्लस जीएसटी) होगा। पिछले महीने एसबीआई ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी।

एसबीआई की ओर से होम लोन की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं।