SBI ने किए चार बड़े बदलाव, खाताधारकों पर होगा इसका सीधा असर
भारतीय स्टेट बैंक ने सितंबर महीने में कई बड़े बदलाव किए है। इन बदलाव का सीधा असर इसी एसबीआई के ग्राहकों पर पड़ेगा। नीचे जानिए सितंबर माह में एसबीआई ने क्या चार बड़े बदलाव किए हैं।
Sep 18, 2020, 06:27 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक ने सितंबर महीने में कई बड़े बदलाव किए है। इन बदलाव का सीधा असर इसी एसबीआई के ग्राहकों पर पड़ेगा। नीचे जानिए सितंबर माह में एसबीआई ने क्या चार बड़े बदलाव किए हैं।
एटीएम फ्रॉड
- एसबीआई ने ATM में वन टाइम पासवर्ड बेस्ड ATM विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी। बता दें कि इससे पहले, SBI ने रात के समय में एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए ओटीपी आधारित एटीएम विड्रॉल की सुविधा 1 जनवरी 2020 से शुरू की थी। इसके तहत रात को 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक एसबीआई एटीएम से 10,000 रुपये और इससे ज्यादा कैश निकालते समय ओटीपी की जरूरत होती है।
लोन रीस्ट्रक्चर की सुविधा देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म
- भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को लोन रीस्ट्रक्चर की सुविधा देने के लिए जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। इसी प्लेटफॉर्म से तय होगा कि किस ग्राहक को कितने दिन के लिए मोराटोरियम सुविधा मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में ये प्लेटफॉर्म लॉन्च हो जाएगा। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि 24 सितंबर को इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
- SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख आगे को बढ़ा दिया है। मई में, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी। वर्तमान में घटती ब्याज दरों को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को उच्च ब्याज दर प्रदान करने के लिए योजना शुरू की गई थी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एफडी योजना साल के अंत तक उपलब्ध होगी।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें हुई कम
- SBI ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है। यानी, अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है। नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं। इससे पहले, SBI ने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी।