अरुणाचल: राष्ट्रपति शासन मामले में SC ने केंद्र से 29 तक मांगा जवाब

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार और राज्यपाल को नोटिस जारी कर शुक्रवार, 29 जनवरी तक जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केन्द्रीय
 

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार और राज्यपाल को नोटिस जारी कर शुक्रवार, 29 जनवरी तक जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केन्द्रीय कैबिनेट की अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया था।