डरावना हादसा | जमीन में अचानक धंसा ट्रक, बाल-बाल बची लोगों की जान
सड़क पर जा रहा रोड़ी से भरा एक ट्रक अचानक जमीन में धंस गया और तभी इसकी चपेट में उसके पास से गुजर रहे दो वाहन भी आ गए और ट्रक इन दो गाड़ियो के ऊपर लद गया। लेकिन गनीमत रही कि सबकी जान बाल-बाल बच गई।
Jun 28, 2021, 11:49 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सड़क पर जा रहा रोड़ी से भरा एक ट्रक अचानक जमीन में धंस गया और तभी इसकी चपेट में उसके पास से गुजर रहे दो वाहन भी आ गए और ट्रक इन दो गाड़ियो के ऊपर लद गया। लेकिन गनीमत रही कि सबकी जान बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा राजधानी दिल्ली में हुआ। रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रोड़ी से भरा एक ट्रक सड़क पर गुजर रहा था।तभी अचानक वह जमीन में धंस गया और उसकी चपेट में एक ऑटो रिक्शा और म्युनिसिपालिटी की एक कूड़ा गाड़ी आ गई। ये दोनों वाहन भी उसी वक्त वहां से निकल रहे थे। ट्रक, कूड़ा गाड़ी और ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं। सभी लोग हादसा होने के बाद तुरंत गाड़ी से निकल गए।