डीएम आवास पर पत्नी संग धरने पर बैठे एसडीएम, लगाए गंभीर आरोप
धरने पर बैठे एसडीएम विनीत उपाध्याय का आरोप है कि स्कूल की सही रिपोर्ट लगाने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था। बताया जा रहा है कि जिले के लालगंज इलाके में संचालित स्कूल की एक रिपोर्ट को लेकर अफसरों ने उन पर दबाव बनाया था।
Sep 25, 2020, 21:13 IST
प्रतापगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ में तैनात एसडीएम विनीत उपाध्याय डीएम आवास में धरने पर बैठ गए हैं। एसडीएम ने जिले के तमाम बड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। धरने में एसडीएम के साथ उनकी पत्नी भी बैठी है।
धरने पर बैठे एसडीएम विनीत उपाध्याय का आरोप है कि स्कूल की सही रिपोर्ट लगाने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था। बताया जा रहा है कि जिले के लालगंज इलाके में संचालित स्कूल की एक रिपोर्ट को लेकर अफसरों ने उन पर दबाव बनाया था।
इसके अलावा धरने पर बैठे एसडीएम ने प्रतापगढ़ के डीएम रूपेश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीसीएस अधिकारी विनीत उपाध्याय ईमानदार छवि के अधिकारी माने जाते हैं। प्रतापगढ़ में पत्नी के साथ डीएम आवास में एक एसडीएम के धरने पर बैठने से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है।