डॉक्टरों के लिए जानलेवा साबित हुई कोरोना की दूसरी लहर, 420 डॉक्टरों की ले ली जान

बड़ी खबर ये है कि कोरोना की सेकेंड वेव में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए। पिछले साल के मुकाबले कोरोना से हुई डॉक्टर्स की मौतों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
 

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। हालांकि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों  में बीते दिनों के मुकाबले कुछ कमी जरुर आई है लेकिन लगातार बढ़ती मौतों के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

बड़ी खबर ये है कि कोरोना की सेकेंड वेव में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए। पिछले साल के मुकाबले कोरोना से हुई डॉक्टर्स की मौतों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना की सेकेंड वेव में वायरस से संक्रमित होने की वजह से देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हो गई जबकि इनमें से 100 डॉक्टर्स की मौत तो अकेले दिल्ली में हुई है।