सनसनीखेज | सेना के मेजर ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार देर रात सेना में तैनात मेजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया। जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
Updated: Dec 13, 2021, 11:11 IST
जम्मू-कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार देर रात सेना में तैनात मेजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया। जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मेजर ने अपने आवास पर एके-47 से खुद को गोली मार ली थी । मृत अधिकारी की पहचान प्रियदर्शिनी विहार, नयी दिल्ली निवासी मेजर परविंदर सिंह के रूप में की गयी है।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। उसके फोन के रेकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। उसके बाद ही बाकी की बातों का पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।