सनसनीखेज | दिवाली पर भरे बाजार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दिवाली के लिए सजे भरे बाजार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी मच गयी।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिवाली के लिए सजे भरे बाजार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी मच गयी।

मामला आगरा में दिवाली पर थाना छत्ता के जीवनी मंडी क्षेत्र के मस्ता की बगीची का है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। 

जानकारी के मुताबिक युवक विशाल सिंह शनिवार दोपहर दिवाली के त्योहार के खरीदारी के लिए आया था। सब्जी मंडी पर कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। मौके पर विशाल को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर हमलावर वहां से चाकू दिखाते हुए भाग निकले। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।