सनसनीखेज | वीडियो कॉल पर बात करते पुल से नीचे नीचे गिरी युवती, मौके पर ही मौत
कुरुक्षेत्र (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शाहाबाद में गुरुवार को एक युवती मोबाइल से वीडियो कॉल करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर पुल से नीचे गिर गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे का है। युवती के मोबाइल व बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त वार्ड-5 सिरसा की अंजली रानी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती रेलवे स्टेशन चौक पर पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर पुल के ऊपर खड़ी थी। युवती ने अपना मोबाइल हाथ में ले रखा था। वह उस पर वीडियो बना रही थी। इसी समय युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी। युवती का मोबाइल सड़क पर जा गिरा. करीब 30 की फुट की ऊंचाई से नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मोबाइल और बैग अपने कब्जे में लेकर जांच की वहीं युवती के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया और इसके पीछे क्या कारण हैं इस सभी की जांच पुलिस कर रही है।