सनसनीखेज | बारात में दूल्हे को गोली मारकर बदमाश फरार, हालत गंभीर
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। बदमाशों ने बारात में दूल्हे को गोली मार दी और फरार हो गए। दूल्हे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां दुल्हे की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक खबर दिल्ली के मुंडका इलाके की है। रविवार को बाहरी दिल्ली इलाके में हिरण कुदना में दुल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा था, वह रथ पर बैठा था, तभी कुछ कार सवार बदमाश आए और दूल्हे को गोली मारकर फरार हो गए।
27 वर्षीय दूल्हे रमन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ के दौरान गवाहों ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग एक कार में आए और दूल्हे को गोली मारकर भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने दूल्हे के एक रिश्तेदार को अपनी कार से टक्कर मार दी और भाग गए। पुलिस ने घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।