सनसनीखेज वारदात, शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को बीच रास्‍ते में मारी गोली

हरियाणा के रोहतक जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंची आनन-फानन में उपचार के लिए दुल्हन को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
 
 

रोहतक (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के रोहतक जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंचीआनन-फानन में उपचार के लिए दुल्हन को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले मोहन ने बताया कि उसकी शादी सांपला निवासी तनिष्का के साथ तय हुई थी। बुधवार रात वह दुल्हन को विदा कर अपने घर लौट रहा था। कार को मोहन का भाई सुनील चला रहा था, जबकि मोहन का साला उज्जवल भी साथ था।

रात करीब 12 बजे गांव में शिव मंदिर के नजदीक पहुंचते ही पीछे से इनोवा कार में सवार तीन बदमाश आए, जिन्होंने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रूकवा ली। दो बदमाशों के हाथों में हथियार थे और आते ही कार की चाबी छीन ली। इसी दौरान एक आरोपित में तनिष्का को पीछे से गर्दन में गोली मार दी, दूसरे आरोपी ने भी दुल्हन को गोली मारी। जिसमें वह लहूलुहान होकर कार के अंदर की गिर पड़ी। बदमाशों ने दूल्हे के भाई की सोने की चेन भी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।

वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित साहिल को नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.