सनसनीखेज | मेड ने तीन साल के मासूम को लात घूंसों से पीटा, CCTV फुटेज वायरल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मां-बाप बाप बच्चे को मेड के भरोसे छोड़कर बाहर गए थे, जब वापस आए तो घर लौटने पर डरा-सहमा बच्चा नौकरानी की तरफ इशारा कर रोने लगा। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो मां-बाप के होश उड़ गए।
वीडियो में नौकरानी ने 3 साल के मासूम बच्चे की लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई कर रही थी। जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट का है।
रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट निवासी सौरभ मानसिंह रेलवे में उप कार्यालय अधीक्षक हैं और उनकी पत्नी सोनिया सिंह सहकारिता विभाग में अकाउंटेंट हैं. दोनों ही नौकरी करते हैं, इसलिए उन्होंने अपने दो बच्चों अयांश (03) और आरू (02) की देखभाल के लिए कल्याणपुर की रेनू को घर में रखा था। सौरभ ने बताया कि रविवार दोपहर को छोटे बेटे आरू की आंख में चोट लग गई थी. वे पत्नी के साथ बेटे को लेकर डॉक्टर के यहां चले गए थे।
सौरभ ने बताया कि अयांश रेनू के साथ फ्लैट में ही था। आरोप है कि रेनू ने किसी बात पर अयांश को लात-घूसों और चप्पलों से मारा. इससे अयांश के प्राइवेट पार्ट में भी चोट आई। जब वे लोग घर लौटे तो बेटा नौकरानी की तरफ इशारा करके रोने लगा। शक होने पर उन्होंने फुटेज देखे. इसमें रेनू बेटे को बेरहमी से पीटते नजर आई. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि सौरभ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नौकरानी पर कार्रवाई की गई है।