सनसनीखेज | दलित से शादी की तो बहन को गोली मारी, शव को जमीन में गाड़ा

एक युवती ने एक दलित युवक के साथ भागकर शादी कर ली। इसके बाद भाइयों ने दिल्ली में काम कर रही अपनी बहन को फोनकर घर पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने इसके बाद बहन की लाश को जमीन में गाड़ दिया।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक युवती ने एक दलित युवक के साथ भागकर शादी कर ली। इसके बाद भाइयों ने दिल्ली में काम कर रही अपनी बहन को फोनकर घर पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने इसके बाद पिता की 'सहमति' लेने के बाद बहन की लाश को जमीन में गाड़ दिया।

सनसनी मचा देने वाली ये घटना पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है। यहां एक लड़की ने दलित के साथ आठ साल की रिलेशनशिप के बाद 12 जून को शादी रचा ली थी। इसके बाद से  दोनों दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रह रहे थे।

मृतक के पति ने बताया कि उसकी पत्नी के भाइयों ने फोन पर बात शुरू कर दी और उसे साथ चलने के लिए मना लिया। 17 नवंबर को वे अपने साथ ले गए। 20 नवंबर को रोशनी ने अपने साथ मारपीट की बात करते हुए बताया कि उसे वापस नहीं आने दिया जा रहा है। उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।

इसके बाद पति ने दिल्ली के मयूर विहार थाने में 22 नवंबर को FIR लिखवाई। इसके दो दिन बाद वह अपनी मां और चाचा के साथ रोशनी की तलाश में मैनपुरी चला गया, जहां घर पहुंचने पर बताया गया कि रोशनी यहां से अकेले ही दिल्ली चली गई।

दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मनोज तोमर ने बताया कि मृतका के भाई सुनील ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो भाई सुधीर और सुशील फरार हैं। पुलिस ने शव को निकाल लिया है। मामले में FIR दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि दो फरार हैं।

बताया गया कि आरोपियों ने बहन को वापस घर लेकर आने के बाद उसे 'निचली जाति' के अपने पति को छोड़ने को लेकर दबाव बनाया गया। दो दिनों तक बातचीत का सिलसिला चला लेकिन लड़की वापस जाने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद मारपीट करने के बाद उसके सीने में गोली मार दी गई। आरोपियों ने अपने पिता की तरफ से सहमति के बाद शव को खेत में गाड़ दिया।A