दर्दनाक हादसा - दो स्कूल बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो स्कूल बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गईं। हादसे में 2 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि 15 से अधिक बच्चे घायल बताए गए हैं। कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है
Oct 30, 2023, 10:50 IST
बदायूं (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो स्कूल बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गईं। हादसे में 2 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि 15 से अधिक बच्चे घायल बताए गए हैं। कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज में हुआ। म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस गांवों से छात्रों को लेकर जा रही थी। दोनों की भिड़ंत आमने-सामने हुई ।
बताया गया है कि हादसे के समय के समय दोनों की स्पीड काफी तेज थी। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है