खुशियों की जगह छाया मातम, बारातियों से भरा वाहन पलटा, दूल्हे समेत 7 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा-जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहां खंडवा-बैतूल हाइवे पर गांव मेहलू के पास बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में दूल्हे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
Updated: Dec 3, 2020, 18:01 IST
खंडवा (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के खंडवा-जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहां खंडवा-बैतूल हाइवे पर गांव मेहलू के पास बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में दूल्हे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी, "अगले महीने तक भारत को मिल जाएगा टीका"
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 70 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना हैं। इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे के बाद गांव के साथ साथ पूरे परिवार में मातम छा गया।