शरद यादव के विवादित बोल : बेटी की इज्जत से बड़ी है वोट की इज्जत

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को पटना में कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर सब जगह समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। उन्होंने कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले
 

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को पटना में कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर सब जगह समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।

उन्होंने कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी। वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले शरद यादव ने राज्यसभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान महिलाओं की रंगत पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाएं सांवली तो जरूर होती हैं, लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होता है, उनकी त्वचा सुंदर होती है, वे नाचना भी जानती हैं। इस पर काफी विवाद हुआ था।