आम आदमी को झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानिए नई कीमत

पेट्रोल डीजल के बाद अब जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लग गया है। आ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। 1 जुलाई से  इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

 

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पेट्रोल डीजल के बाद अब जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लग गया है। एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। 1 जुलाई से  इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

 

वहीं कमर्शियल गैस की कीमतों में 76 रुपये का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 834.5 रुपये हो गई हैं वही कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में ये सिलेंडर 850 रुपये में मिल रहा है.

दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1550 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा कोलकाता में 1651.5 रुपये, मुंबई में 1507 रुपये और चेन्नई में 1687.5 रुपये हो गई है.