एसआई ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, 15 दिन बाद होनी थी शादी
दिल्ली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के रणहौला इलाके में सोमवार सुबह सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
Updated: Nov 2, 2020, 12:06 IST

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के रणहौला इलाके में सोमवार सुबह सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के मुताबिक, मोहन गार्डन निवासी एसआई ऋतुराज पश्चिम विहार वेस्ट थाना में तैनात थे। सोमवार सुबह करीब चार बजे उन्होंने अपने आवास पर अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मार की आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है बताया गया है कि एसआई रितुराज की 17 नवंबर को शादी होनी थी