स्टेट बैंक ने ग्राहकों को किया सावधान, जरूर पढ़े ये खबर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 42 करोड़ ग्राहकों को सावधान किया है।
Updated: Dec 22, 2020, 10:31 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 42 करोड़ ग्राहकों को सावधान किया है। बैंक ने फ्रॉड के बढ़ते मामले देखते हुए ग्राहकों से कहा कि अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें और अपनी सभी जानकारी को सिर्फ अपने तक ही रखें।
बैंक ने ग्राहकों के साथ फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम में रिपोर्ट कराने क कहा है। SBI ने कहा कि आप किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचें। अगर आपने ऐसा किया तो आपका खाता खाली हो सकता है।
बैंक ने कहा कि आप अपना पैन कार्ड डिटेल्स, INB क्रिडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ शेयर करने की भूल ना करें।