हैरतअंगेज | 8 साल तक पति-पत्नी बनकर रहे दो युवक,मौत के बाद ऐसे खुला राज

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है यहां पति-पत्नी की तरह जीवन जीने के लिए दो युवकों ने शादी की और राज छिपा कर बच्चा भी गोद लिया था।
 

सीहोर (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है यहां पति-पत्नी की तरह जीवन जीने के लिए दो युवकों ने शादी की और राज छिपा कर बच्चा भी गोद लिया था।

11 अगस्त 2020 की रात में दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, तो पत्नी ने आग लगा ली। पत्नी इस हादसे में झुलस गई और पति बचाने के लिए दौड़ा, तो वह भी बुरी तरह से झुलस गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।

मौत के बाद जो पीएम रिपोर्ट सामने आई, इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है। पुलिस को प्राप्त महिला की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं थी बल्कि पुरुष था। अब दोनों की हकीकत सामने आ गई है कि दो युवक 8 साल से पति-पत्नी बनकर रह रहे थे।

जानकारी के अनुसार शुजालपुर निवासी एक युवक को कालापीपल भेसवा निवासी युवक से इश्क हो गया। 2012 में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। पुरुष युवक के परिवार ने भी सहमति दी, जबकि महिला युवक का परिवार नहीं था। प्रेम विवाह के बाद दोनों सीहोर में रहने लगे। दो साल बाद परिवार वालों ने बच्चे के लिए दबाव बनाया, तो बड़ा है भाई का बेटा गोद ले लिया था।