सुशांत केस | रिया को पूछताछ के लिए बुलाएंगे, आगे और खुलासे होंगे: NCB

एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेंगे। साथ ही कहा कि हम एविडेंस पर डिस्कस कर रहे हैं जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी आगे कार्रवाई हो सकती है।
 
 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की एंट्री के बाद अब एसीबी मामले की जांच कर रही है और शुक्रवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एनसीबी को दोनों की चार दिन की रिमांड मिली है।

एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेंगे। साथ ही कहा कि हम एविडेंस पर डिस्कस कर रहे हैं जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी आगे कार्रवाई हो सकती है।

इससे पहले एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने कोर्ट से शौविक और सैमुअल की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट इन दोनों की चार दिन की रिमांड पर भेजा है यानि शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर के तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे। इसके अलावा कैजान को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है।

इस मामले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें अब्बास रमजान अली लखानी, कर्ण अरोरा, जैद वीलांत्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया है।