सुशांत केस | आज NCB फिर करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, गिरफ्तारी तय !

सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। एनसीबी ने रिया को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। रव‍िवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है।
 
सुशांत केस | आज NCB फिर करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, गिरफ्तारी तय !
 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। एनसीबी ने रिया को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। रव‍िवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है।

जानकारी के अनुसार पूछताछ में रिया ने बताया क‍ि 17 मार्च को सैमुअल मिरांडा जो ड्रग्स लेने जैद के पास गया था उसकी जानकारी उसे थी। इतना ही नहीं बल्क‍ि रिया और शोविक ड्रग्स पेडलर जैद से ड्रग्स के लिए कॉर्डिनेशन भी कर रहे थे।

रिया अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत राजपूत के लिए ड्रग्स मंगवा रहीं थी। रिया ने एनसीबी के सामने 15 मार्च की चैट की बात कबूल की। इस चैट में रिया और शोविक ड्रग्स की बात कर रहे थे। इसके अलावा रिया ने यह भी बताया क‍ि उसे मालूम था कि शोविक, सुशांत के लिए ड्रग पेडलर बाशित से ड्रग्स खरीदता था। बाशित का रिया के घर आना-जाना भी था।

अब ये माना जा रहा है कि आज पूछताछ के बाद एनसीबी रिया को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसा इसलिए भी कि क्योंकि जिस चैक के ग्राउंड पर शोविक और मिरांडा की गिरफ्तारी हुई है, वही ग्राउंड रिया की गिरफ्तारी का आधार भी बन सकती है।

आपको बता दें कि शोविक और मिरांडा के अलावा शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश को भी गिरफ्तार किया गया। दीपेश सावंत ने माना है कि रिया और उनके भाई शोविक के कहने पर उसने बैन नशीले पदार्थों को खरीदा था। सावंत को ये अच्छे से पता था कि जिन ड्रग्स को वो खरीद रहा है और आगे पहुंचा रहा है वो गैर-कानूनी हैं।

आपको बता दें कि NCB ने शुक्रवार और शनिवार को कई बड़े कदम उठाए और ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ ड्रग्स पैडलर्स के घर रेड मारी। जिसके बाद NCB ने रिया के भाई शोविक समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसमें सैमुअल, करण, कैजान, दीपेश और जैद का नाम शामिल है।