"मराठी में लिखे गये सुशांत के परिवार के बयान, मुंबई पुलिस ने जबरन साइन कराए"

उन्होंने कहा कि परिवार ने इस बात का विरोध भी किया था कि प्लीज मराठी में मत लिखिए अगर आप चाहते हैं कि हम इस पर साइन करें। उन पर दबाव बनाया गया कि वो उस पर साइन करें। 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  सुशांत के परिवार द्वारा मुंबई पुलिस की FIR में ये कहे जाने कि उनके बेटे ने सुसाइड किया है, का जवाब देते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि वो बयान मराठी में लिखे गए थे और परिवार को नहीं पता था कि क्या लिखा जा रहा है।ऐ

विकास सिंह ने कहा - आप लोग अपने शब्द मेरे मुंह में डालने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तक परिवार की बात है तो परिवार ने कभी भी इस तरह का बयान नहीं दिया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है। ये बयान मुंबई पुलिस द्वारा मराठी में दर्ज किए गए थे।

उन्होंने कहा कि परिवार ने इस बात का विरोध भी किया था कि प्लीज मराठी में मत लिखिए अगर आप चाहते हैं कि हम इस पर साइन करें। उन पर दबाव बनाया गया कि वो उस पर साइन करें। 

विकास सिंह ने बताया- क्योंकि वो बयान मराठी में थे इसलिए उन्हें नहीं पता था कि उसमें क्या लिखा गया है इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं कि मुंबई पुलिस ने अपने बयान में क्या लिखा है। जिस तरह से ये घटनाएं हुई हैं उसके आधार पर परिवार को लगता है कि ये हत्या भी हो सकती है, हालांकि हम इसे जांच पर छोड़ रहे हैं।