बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन,3 महीने पहले हुआ था कोरोना

 बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वामी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे ।
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वामी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे ।

बताया जा रहा है कि करीब 3 महीने पहले वो कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे जिसके बाद ठीक हो गए थे, लेकिन और उनके आधे शरीर में पैरालेसिस हो गया था। जिसके कारण स्वामी ओम को चलने-फिरने में काफी दिक्कतें आ रही थीं बुधवार को उनका देहांत हो गया।

बता दें बिग बॉस 10' में स्वामी ओम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वह कई चीजों को लेकर विवादों में रहे और अपने बयानों की वजह से भी चर्चाओं में आए थे।