भीषण हादसा | दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 10 की मौत, 4 की हालत गंभीर
चित्तौड़गढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल है।
जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में दो वाहनों (एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। क्रूजर में सत्रह लोग सवार थे, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्रूजर (जीप) सामने से आ रहे ट्रेलर में जाकर फंस गई। उसमें सवार सभी सत्रह लोग उसी में फंसे रह गए थे।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया लेकिन असफल रही। इसके बाद जेसीबी मंगाई गई और उसके जरिए ट्रेलर में फंसी जीप को बाहर खींचा गया और जीप को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।
बता दें कि आठ लोगों की मौत मौके पर हो चुकी थी। साथ ही बाकी 9 घायलों को उपचार के लिए निकुम्भ अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें तत्काल उदयपुर के लिए रेफर किया गया। 9 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे में पीएम मोदी ने शोक जताया है। जानकारी मिली है कि सभी मृतक मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र के के रहने वाले थे जानकारी मिली है कि ये लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे।