खौफनाक साजिश! 21 साल की लड़की का बॉस के साथ था प्रेम प्रसंग, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर मार डाला
पत्नी राखी के समझाने के बाद भी बंटी ने अपनी प्रेमिका रागिनी से मिलना जुलना बंद नहीं किया। दोनों के इस मेल-मिलाप की वजह से राखी और बंटी के बीच अनबन भी होने लगी। इसी बीच राखी ने अपने भाई अमित को पूरे मामले की जानकारी दी। राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा।
गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसा राज्य यूपी के जिला गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद में एक महिला ने भाई के साथ मिलकर पति की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल ये मामला लव-ट्रायंगल का है। जुर्म की इस कहानी में एक 21 साल की युवती अपनी जान से हाथ धो बैठी। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है।
21 साल की युवती रागिनी का बंटी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बंटी रागिनी का बॉस था। दोनों नोएडा में एक साथ प्रॉपर्टी का काम करते थे और दोनो में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनो के प्रेम प्रसंग से युवक की पत्नी काफी परेशान रहती थी, मगर, पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
पत्नी राखी के समझाने के बाद भी बंटी ने अपनी प्रेमिका रागिनी से मिलना जुलना बंद नहीं किया। दोनों के इस मेल-मिलाप की वजह से राखी और बंटी के बीच अनबन भी होने लगी। इसी बीच राखी ने अपने भाई अमित को पूरे मामले की जानकारी दी। राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा।
अमित ने रागिनी को उसके घर से अपनी बहन राखी से मिलने की लिए बुलाया, फिर अपने साथियों के साथ उसे हथियार के बल पर कार में बैठा कर सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गया। वहां रागनी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को पुल के ऊपर से नीचे फेंक कर सभी फरार हो गए।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 3 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की। युवती की पहचान नोएडा के रहने वाली रागनी के रूप में हुई। घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला। इसमे मृतका रागनी को लेने के लिए अमित अपनी कार से दो अगस्त की रात उसके घर गया था।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमे षड्यंत्र रचने वाली महिला राखी उसका भाई अमित, उसके दो दोस्त करण,अंकुर और उसका पति बंटी भी शामिल है। फिलहाल, अभी दो लोग फरार बताए जा रहे है, जिन्होंने गिरफ्तार आरोपी को हथियार मुहैया कराया था।
पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पत्नी राखी के पति बंटी को भी गिरफ्तार किया है, क्योंकि बंटी को रागनी की हत्या होने के बाद घटना की जानकारी हो गई थी। मगर, उसने अपनी पत्नी को बचाने और सबूत मिटाने का काम किया।