62 दिन से कोमा में था 18 साल का युवक, भाई के ये शब्द' सुनते ही आ गया होश
नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कहते हैं कि अपनी पसंद के खाने का नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है,लेकिन लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि इससे कोमा में मौजूद इंसान जाग भी सकता है? ऐसा एक वाकया सामने आया है उत्तरी-पश्चिमी ताइवान में। वहां, पसंदीदा खाने का नाम सुनते ही कोमा युवक को से बाहर निकाल दिया।
उत्तरी-पश्चिमी ताइवान निवासी चियू जुलाई में स्कूटर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया गया है कि जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उसके बचने की उम्मीद बेहद कम थी।
सड़क हादसे में चियू की दाहिनी किडनी, लीवर और तिल्ली में चोट आई थी। मल्टीपल फ्रैक्चर होने के चलते उसके शरीर से खून बह रहा था। चियू का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसकी छह सर्जरी की गईं, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह कोमा में चला गया।
चियू का बड़ा भाई अस्पताल पहुंचा उसने मजाक में कहा कि 'भाई मैं तुम्हारा फेवरेट चिकन फिलेट खाने जा रहा हूं' बस अपने पसंदीदा खाने का नाम भाई के मुंह से सुनते ही उसके शरीर में हरकत होने लगी उसके पल्स रेट तेज हो गई। कुछ देर में वह जाग भी गया। बाद में पूरी तरह ठीक होने के बाद चियू को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।