पानी की टंकी से मिली महिला समेत दो बच्चों की लाश, मची सनसनी

 

घर के आंगन में बने वाटर टैंक में एक महिला समेत दो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला फतेहाबाद के भट्टूकलां का है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंक से शवों को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां भेजा। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगलों से मामले की जांच कर रही है। 
 

फतेहाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) घर के आंगन में बने वाटर टैंक में एक महिला समेत दो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला फतेहाबाद के भट्टूकलां का है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंक से शवों को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां भेजा। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगलों से मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान गुज्जर कॉलोनी निवासी रजनी(28 वर्षीय)ष रजनी की बेटी साक्षी(5) और बेटा चेतन(3) के रुप में हुई। तीनों के शव घर के आंगन में बने वाटर टैंक में गिरे मिले। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि घर में बने वाटर टैंक में पहले बच्चे गिर गए थे फिर महिला उन्हें बचाने के लिए कूदी। बताया कि महिला और बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन वो उन्हें नहीं बचा पाए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मामले पर डीएसपी सतेंद्र कुमार का कहना है कि भट्टूकलां में महिला और उसके दो बच्चों की लाश वाटर टैंक में डूबी हुई मिली हैं तीनों की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचेंगे जिसके बाद बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।