घरवालों ने मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, 3 साल बाद जीजा के साथ मिली महिला
पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आखिरकार महिला को यूपी के सोनभद्र जिला से उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। प्रेमी रिश्ते में महिला का जीजा लगता है जो पहले ही शादीशुदा था। पूछताछ में पता चला कि महिला के अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग थे इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी।
दरअसल कैमूर मेंर एक महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद हो गया और वो अपने मायके चली गई। कुछ दिन बाद वो वहां से लापता हो गई। इसी बीच देवराढ़ कला के बगल में बसही नहर के पास से एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान सही तरीके से नहीं हो पा रही थी लेकिन मायके वालों ने महिला की चप्पल, कपड़े और रुमाल से उसकी पहचान की थी।
मृतक महिला के घरवालों ने ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर और ननद, नंदोई पर मायके से भगाकर हत्या करने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को महिला के मरने के सबूत नहीं मिल रहे थे लेकिन पुलिस को उसके जिंदा होने के कई सबूत हाथ लगे।
पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आखिरकार महिला को यूपी के सोनभद्र जिला से उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। प्रेमी रिश्ते में महिला का जीजा लगता है जो पहले ही शादीशुदा था। पूछताछ में पता चला कि महिला के अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग थे इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी।
दोनों का दो साल साल का बच्चा भी है और उसके प्रेमी की पहली पत्नी से भी दो बच्चे हैं जो साथ ही रहते हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी कुदरा थाना के देवराढ़ कला में हुई थी और उसका पति उसे मारता-पीटता था, जिसके बाद मैं मायके गई तो वहां पर रिश्ते में लगने वाले जीजा से मुझे प्यार हो गया फिर हम दोनों भाग गए। अब मैं इसी के साथ रहना चाहती हूं, मेरा दो साल का बच्चा भी है।
पुलिस का कहना है कि साल 2018 में महिला गायब हो गई थी। बसही नहर के पास मिली डेड बॉडी को विवाहिता के मायके वाले ने अपनी लड़की का शव समझ लिया था, जिनका दाह संस्कार भी कर दिया गया। ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। अनुसंधान में विवाहिता यूपी के सोनभद्र जिला से जिंदा मिली। उसको थाना लाया गया है, कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है।