हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था परिवार, भीषण हादसे में 5 की मौत

 यूपी के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। कार-ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
 

गाजियाबाद ( उत्तराखंड पोस्ट ) यूपी के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। कार-ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा हरिद्वार से गाजियाबाद आ रहे रास्ते की ओर हुआ है। कार में दो परिवार मौजूद थे सभी हरिद्वार से बच्चे का मुंडन करवाकर वापस अपने घर मकनपुर लौट रहे थे।

तभी रात करीब 1 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई। कार में ही एक परिवार के 7 लोग सवार थे, जो कि गाजियाबाद के ही मकनपुर गांव के रहने वाले हैं। इनमे आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मौत गई। इसके अलावा दो लोगों का गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं बता दें कि पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार में कोहराम मच गया है।