रातों रात पलट गई मजदूर की किस्मत, छप्पर फाड़कर मिला पैसा, सीधे पहुंचे पुलिस के पास
पश्चिम बंगाल का रहने वाला एसके बदेश नाम का शख्स तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीती है। इसके बाद बदेश अपनी पुरस्कार राशि के लिए सुरक्षा मांगने मंगलवार देर रात तुरंत मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
केरल (उत्तराखंड पोस्ट) पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की रातों रात किस्मत बदल गई। बंगाल के रहने वाले एक मजदूर ने 75 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है। लॉटरी जीतने के बाद मजदूर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया। आखिर क्यों, चलिए आपको बताते हैं।
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बंगाल के रहने वाले एक मजदूर ने केरल में 75 लाख रुपये की लॉटरी जीती। जैसी ही उसे पता चला कि उसके हाथ लौटरी लगी है, वो घबरा गया। डर के मारे वो सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। मजदूर का कहना है कि उसे डर है कि कोई उसकी लौटरी ना चुरा ले, इसलिए वो पुलिस से मदद मांगने पहुंचा।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला एसके बदेश नाम का शख्स तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीती है। इसके बाद बदेश अपनी पुरस्कार राशि के लिए सुरक्षा मांगने मंगलवार देर रात तुरंत मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
रिपोर्ट के मुताबिक एसके बदेश ने पुलिस से सुरक्षा इसलिए मांगी क्योंकि उसे लॉटरी जीतने के बाद की औपचारिकताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं उसे डर भी था कि कोई उससे उसकी लॉटरी टिकट ना छीन ले। बताया जा रहा है कि मुवत्तुपुझा पुलिस ने उन्हें सारी औपचारिकताएं समझाईं और पूरी सुरक्षा का वादा भी किया है।
दिलचस्प बात यह है कि एसके बदेश ने पहले भी कई लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन कभी जीत नहीं पाए। जब वे केरल के लॉटरी के नतीजे देखने के लिए बैठे तो उन्हें जीत की कम से कम उम्मीद थी। बदेश एर्नाकुलम के चोट्टानिकारा में सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे जब उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदा था।
उन्हें केरल आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इस वजह से वे मलयालम भी ठीक तरह से नहीं बोल पाते। लॉटरी जीतने की खबर मिलने के बाद उन्होंने अपने दोस्त कुमार को मदद के लिए बुलाया। अब एसके बदेश ने पैसा मिलने के बाद अपने घर बंगाल वापस जाने का फैसला किया है। वो अपने घर को रिनोवेट करना चाहते हैं। अब बदेश लॉटरी के पैसों से खेती करने की बात कर रहे हैं।