फांसी की एक्टिंग कर सेल्फी ले रही थी बच्ची, कुर्सी फिसलने से हुई दर्दनाक मौत

सेल्फी लेने के कारण अक्सर कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिसमें ज्यादातर मामलों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है जहां सेल्फी लेने के चक्कर एक 12 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई।
 

इंदौर (उत्तराखंड पोस्ट) सेल्फी लेने के कारण अक्सर कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिसमें ज्यादातर मामलों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है जहां सेल्फी लेने के चक्कर एक 12 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में कुर्सी पर खड़े होकर गले में फंदा लगाते हुए सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और फंदा उसके गले में कस गया और उसकी जान चली गई। यह मामला इंदौर के मां वैष्णोदेवी नगर का है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बच्ची के पिता घर पर ही मौजूद थे। जब बच्ची काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वो फंदे पर लटकी हुई थी।

घबराकर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाया और बच्ची को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि फांसी लगाने के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई साक्ष्य न होने से ऐसे लग रहा है कि बच्ची की मौत का कारण सेल्फी ही थी फिलहाल आगे की जांच की जा रही है ।