शादी के 9वें दिन कोरोना से दूल्हे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कोरोना संक्रमित होने के बाद दूल्हे की मौत हो गयी। शादी को अभी 10 दिन भी पूरे नही हुए थे। दूल्हे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।
Updated: Dec 10, 2020, 17:13 IST
फिरोजाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संक्रमित होने के बाद दूल्हे की मौत हो गयी। शादी को अभी 10 दिन भी पूरे नही हुए थे। दूल्हे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।
दिल दहला देने वाला ये मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के गांव नगला सावंती का है। परिवार के 9 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
बीते 25 नवंबर को ही घर में शादी हुई थी। घर में बहु खुशियां लेकर आयी थी। लेकिन कोरोना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बताया गया कि शादी के बाद से ही दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी थी और 4 दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई।
इसके बाद दूल्हे के परिवार की जांच की गयी। रिपोर्ट में दुल्हन, मृतक की मां, भाई, भाभी सहित अन्य रितेश्दार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग शादी में शामिल हुए लोगों की जांच करने में जुट गया है।