मातम में बदली शादी की खुशियां - सेहरा बांधते-बांधते दूल्हे को आया हार्ट अटैक, बारात की जगह निकली अर्थी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के लिए तैयार हो रहे दूल्हे की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। दूल्हे की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
May 31, 2023, 12:51 IST

बहराइच (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के लिए तैयार हो रहे दूल्हे की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। दूल्हे की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना जरवल रोड क्षेत्र अंतर्गत अटवा गांव की है। दरअसल, राम लाल को बेटे राजकमल की मंगलवार को बारात क्षेत्र के गांव क्योलीपुरवा अट्टैसा गांव में बारात जानी थी उनके घर में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं । राजकमल को दूल्हे वाली पोशाक पहनाई जा रही थी, इस बीच सेहरा बांधते-बांधते दूल्हे के सीने में तेज दर्द उठा और देखते-देखते तबीयत बिगड़ने लगी. दूल्हे की ऐसी हालत देख आनन-फानन में उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने दूल्हे की मौत हार्ट अटैक से होनी बताई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और कोहराम मच गया। बारात में शामिल होने के लिए पहुंचे लोग दूल्हे की अर्थी लेकर श्मशान पहुंचे.