4 लाख रुपयों से भरा बैग लूट ले गया बंदर, पेड़ पर चढ़ कर करने लगा नोटों की बारिश

अचानक आसमान से यूपी के सीतापुर जिले में नोटों की बारिश होने लगी। पेड़ से अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होते देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
 

सीतापुर (उत्तराखंड पोस्ट) अचानक आसमान से यूपी के सीतापुर जिले में नोटों की बारिश होने लगी। पेड़ से अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होते देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जब लोगों की नजर पेड़ पर गई तो पता चला कि एक बंदर नोटों की बारिश कर रहा है ।दरअसल यहां एक बुजुर्ग रजिस्ट्री करवाने आये थे। तभी नोटों से भरा बैग लेकर बंदर भाग गया। वो पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद बैग से नोट निकाल कर फेंकने लगा।

जानकारी के मुताबिक खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी भगवानदीन मंगलवार को विकास भवन स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी एक जमीन की बिक्री करने आया था जिसमें उसे 4 लाख रुपए मिले थे उसने अपने बैग में चार लाख रुपये रखे थे। ये रकम लेकर वो एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, तभी बंदरों का झुड़ आया तभी एक बंदर अचानक झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गया।

इसी बीच बंदर ने भगवानदीन के बैग को किसी तरह से खोल लिया इस दौरान बंदर के हाथ से रुपयों से भरा बैग नीचे गिर गया, लेकिन एक 500 की गड्डी उसके हाथ में ही रह गई।वह नोटों की गड्डी निकालता और दांतों से फाड़ता फिर नीचे गिरा देता नोटों की बारिश होते देख लोग भी लूटने में लग गए किसी ने हजार तो किसी ने कई हजार एकट्ठे कर लिए

इस बीच, बंदर ने करीब 10 से 12 हजार रुपए फाड़ दिए। लोगों के काफी प्रयासों के बाद बंदर ने रुपयों से भरा बैग नीचे फेंक दिया, जिसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को लूटे पैसे वापस कर  घटना के बाद बुजुर्ग के सब नोट तो मिल गए लेकिन, जब इन्हें गिना गया तो करीब 13 हजार रुपये के नोट बुरी तरह से फट गए थे।