1 दिसंबर से होगा बड़ा बदलाव, इस बैंक के ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका देने वाला है। दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घाएगा। PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएनबी बैंक के बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया गया है। इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 फीसदी होगी। वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85 फीसदी होगी।