इंडिया के लिए अपना आखिरी विश्व कप खेलेंगे ये 5 क्रिकेटर्स ! देखिए लिस्ट 

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार से एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर-

36 वर्षीय भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे। इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं। रोहित शर्मा की उम्र उस वक्त हो 40 साल की हो जाएगी। रोहित शर्मा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी, ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

32 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे। इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं। मोहम्मद शमी की उम्र उस वक्त हो 36 साल की हो जाएगी। ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप मोहम्मद शमी के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

36 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे, इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं। रविचंद्रन अश्विन की उम्र उस वक्त हो 40 साल की हो जाएगी। अश्विन के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रविचंद्रन अश्विन के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

34 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे, इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं। रवींद्र जडेजा की उम्र उस वक्त हो 38 साल की हो जाएगी। रवींद्र जडेजा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रवींद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

33 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे, इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं। भुवनेश्वर कुमार की उम्र उस वक्त हो 37 साल की हो जाएगी। एक तेज गेंदबाज के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप भुवनेश्वर कुमार के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।