Whatsapp में आए ये कमाल के फीचर, जानें क्या है खास, यहां पढ़ें
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) व्हाट्सएप में कुछ नए फ़ीचर्स आ रहे हैं। इनकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है WhatsApp ने एक बार फिर ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में कई नए फीचर जारी किए हैं इनमेंAlways Mute’ ऑप्शन, नया स्टोरेज UI और मीडिया गाइडलाइन्स जैसे नए फीचर दे दिए हैं।
इनमें से एक अहम फ़ीचर Always Mute भी है।वॉट्सऐप में आए इन नए फीचर्स की जानकारी WABetaInfo ने अपने एक पोस्ट में दी है WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए फीचर्स को वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड ऐप बीटा वर्जन 2.20.201.10 में जारी किया गया है.
ऑल्वेज म्यूट
ऑल्वेज म्यूट फीचर उन यूजर्स के लिए काफी काम का है जिन्हें किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नोटिफिकेशन्स को हमेशा के लिए म्यूट करना है। इसके लिए कंपनी ने ‘mute’ ऑप्शन उपलब्ध करा दिया है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को नोटिफिकेशन्स को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा।
स्टोरेज यूसेज UI
वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ ‘Storage Usage’ UI मिलेगा। इसके नीचे यूजर्स को गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यहां दो rows भी दिखेंगी जहां रिसीव्ड फाइल्स को देखा और सॉर्ट किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, नए अपडेट से यूजर्स को कनवर्सेशन लिस्ट के साथ दाईं तरफ उसकी साइज का भी पता चल सकेगा। इस सेक्शन में ऊपर की तरफ एक सर्च बार भी मिलेगा जहां यूजर चैट्स को सर्च भी कर सकेंगे।
मीडिया गाइडलाइन्स
यह फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह ही है। इसकी मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकते हैं।