उत्तराखंड| पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, इस दिन आएंगे परिणाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा। बता दें कि तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण में इस बार कुल 28 विकासखंडों में मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्यों के 17929 पदों
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा। बता दें कि तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान में हैं।

तीसरे चरण में इस बार कुल 28 विकासखंडों में मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्यों के 17929 पदों पर कुल 2176 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सभी मतदान स्थलों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले हुए प्रदेश में 12 जिलों में दोनों चरणों में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 21 अक्तूबर को होगी और इसी दिन मत परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost