इस नौकरी में हर दिन 1 लाख से ज्यादा कमाती है ये महिला, सैलरी के अलावा मिलती हैं ये सुविधाएं!
न्यूयॉर्क (उत्तराखंड पोस्ट ) कहते हैं कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बस इंसान की सोच छोटी या बड़ी होती है इसी कहावत को सच साबित कर दिखाया है एक 34 साल की महिला ने दरअसल यह महिला ऐसे पेशे में है, जिसको समाज में छोटी नजरों से देखा जाता है लेकिन फिर भी उनको अपने काम से प्यार है। इस महिला की कमाई है 1 लाख रुपये महीना हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की ग्लोरिया रिचर्ड पेशे से नैनी हैं। लेकिन सिर्फ अरबपतियों के बच्चों की ही देखभाल करती हैं। उनको एक घंटे काम करने के 167 डॉलर मिलते हैं यानी करीब 13.8 हजार रुपये. पूरे दिन में वह 2000 डॉलर कमा लेती हैं. यानी 1.6 लाख रुपये. उनको 12-15 घंटे काम करना पड़ता है. इस नौकरी में उसे अरबपति परिवारों की बेटी को संभालना पड़ता है. इसके अलावा वह कई अन्य परिवारों के साथ भी काम करती हैं.
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक नैनी को बढ़िया तनख्वाह के साथ-साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं। प्राइवेट जेट में घूमने से लेकर लग्जरी ट्रिप करने तक। इस नौकरी में वो तमाम चीजें हैं, जो इसे मजेदार बनाती हैं। अपने इस आकर्षक करियर के बारे में बताते हुए कहा कि वह साल के सिर्फ 2 महीने के लिए नैनी बने रहना होता है, बाकी 10 महीने तक फ्री रहती हूं।
वह कहती हैं कि मुझे बच्चों के साथ रहना बहुत पसंद है. लेकिन ग्लोरिया के सामने मुश्किलें भी कम नहीं हैं. वह ऐसे बच्चों का ध्यान रखती हैं, जो न्यूरो डाइवर्जेंट से पीड़ित हैं. न्यूरो डाइवर्जेंट यानी वो बच्चे जिनके सीखने की प्रक्रिया स्लो होती है. यही कारण है कि उनका काम किसी अन्य शख्स के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण है.
ग्लोरिया बताती हैं कि- मैंने नैनी के काम के लिए ऐसे कई इंटरव्यू दिए हैं, जिनमें माता-पिता को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम्हें बच्चों के स्कूल से आने के बाद उनका ख्याल रखना है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ये कहते हैं- कई परिवार के बच्चों की फैमिली से तो मिलना भी नहीं हो पाता है, क्योंकि उन्हें सीधा ट्रिप पर जाने के लिए कह दिया जाता है। नैनी एक दिन में कम से कम 10 घरों के बच्चों की देखरेख करती है।