यहां रातों रात खुली इस युवा की किस्मत, ड्रीम 11 टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपए

 
 

बिहार (उत्तराखंड पोस्टकहते हैं कि किस्मत कब किसका साथ दे यह कोई नहीं जानता और जब किस्मत साथ देता है तो लोगों के दिन पल भर में बदल जाते हैं।  ऐसा ही बिहार में मधुबनी जिले के 19 साल के शानू कुमार मेहता के साथ हुआ है।

 

बिहार के मधुबनी में मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोल निवासी शानू कुमार मेहता के साथ शानू ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है Iशानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है।

    

 

शानू कुमार ने बताया कि एक बार तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसके मोबाईल पर मैसेज आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस खबर को मिलते ही लोगों द्वारा शुभकामनाएं देने के लिए शानू के घर पर ग्रामीणों और जाननेवालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई

19 साल का शानू इंटर साइंस का छात्र है। शानू कुमार एक क्रिकेटर बनना चाहता हैं। इसलिए वह दिल्ली में कोचिंग ले रहा है।