तीन बार ओलंपिक गोल्ड विजेता दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को 96 साल की उम्र में मोहाली में निधन हो गया।वह पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझे रहे । बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं।‘मीडिया रिपोर्ट्स
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को 96 साल की उम्र में मोहाली में निधन हो गया।वह पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझे रहे ।

बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं।‘मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका सुबह 6:30 पर निधन हुआ।

 

8 मई को निमोनिया और तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/