छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर कोचिंग से लौटने के बाद घर में जहर खा लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
 

झांसी (उत्तराखंड पोस्ट) एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर कोचिंग से लौटने के बाद घर में जहर खा लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

मामला झांसी के एरच थाना क्षेत्र का है यहां के एक गांव में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा से उसका पड़ोसी आकाश छेड़छाड़ करता था कोचिंग से आते-जाते समय आकाश छात्रा को परेशान करता था। छात्रा ने ये बात अपने परिवार को बताई थी, लेकिन लोक लाज के चलते परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की, जबकि आपस में ही मामला सुलझाने की कोशिश की

लेकिन शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय आरोपी के परिवार वालों ने लड़की के परिवार वालों से बदसलूकी की। जिससे दुखी होकर क्षुब्ध किशोरी ने खुदकुशी कर ली छात्रा को झांसी मेडिकल कालेज लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतका ने भावुक बातें लिखते हुए कहा कि कि हम अपनी इज्जत पर कोई सवाल नहीं आने देंगे।मम्मी-पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना. तभी हमारी आत्मा को शांति मिलेगी। पुलिस ने आरोपी छात्र के परिवार वालों को हिरासत में ले लिया है और उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। आरोपी भी नाबालिग है और ग्यारहवीं का छात्र बताया जा रहा है।