दर्दनाक हादसा | कंटेनर के पलटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। छह लोगों की मौत हो गई है। जबक‍ि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। 
 

अमरोहा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। छह लोगों की मौत हो गई है। जबक‍ि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक अमरोहा में नेशनल हाईवे पर सुबह 8.30 बजे गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर मोहम्मदाबाद के पास पशुओं के लदे एक कंटेनर का टायर पंचर होने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि 12 पशु भी मर गए।

बताया गया कि कंटेनर राजस्थान के जयपुर से चौधरपुर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेजी के साथ वाहन में फंसे घायल और शवों को बाहर निकाला घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।