दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से जा टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

 
 

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर निवासी जहीर खान अपने बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर ब्रेजा कार में सवार होकर परिवार सहित वापस बिजनौर लौट रहा था।

 इसी बीच एक्सप्रेस-वे पर परतापुर टोल के पास ब्रेजा के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे टोल के पास साइड में खड़े ट्रक में पीछे से ब्रेजा टकरा गई। ब्रेजा में सवार चार महिला समेत पांच की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार सात माह का बच्चा बच गया है।

 हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने सभी शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।