त्रिवेंद्र के दिल्ली दौरे से चर्चाएं तेज, नड्डा और राजनाथ से की मलाकात, समझिए क्या होगा ?
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से लौटे तो अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई दिल्ली के दौरे पर हैं। बधवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल से शिष्टाचार भेंट की।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की। त्रिवेंद्र, जेपी नड्डा के घर पर करीब पौना घंटे तक रहे।
त्रिवेंद्र के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलकों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व उन्हें संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी दे सकता है और इसी के बाबत त्रिवेंद्र दिल्ली दौरे पर हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद भी कहा जा रहा था कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें राषट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदी दे सकता है। फिलहाल देखना होगा कि त्रिवेंद्र को पार्टी में क्या जिम्मेदारी दी जाती है।