यहां हुआ वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, दो अफगानी अधिकारी गिरफ्तार

पणजी(उत्तराखंड पोस्ट) गोवा के तटीय गांव कैलंगुटे में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सोमवार को एक अधिकारी की सूचना पर की गई छापेमारी के बाद दो अफगान अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। कैलंगुट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नोलास्को रापोसो के अनुसार, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में
 

पणजी(उत्तराखंड पोस्ट) गोवा के तटीय गांव कैलंगुटे में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सोमवार को एक अधिकारी की सूचना पर की गई छापेमारी के बाद दो अफगान अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

कैलंगुट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नोलास्को रापोसो के अनुसार, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में बतौर आंतरिक लेखा निदेशक काम करने वाले आरोपी मोहम्मद उमर एरियन और अफगानिस्तान में वकील मोहम्मद अजीम होदमन को कैलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को छुड़ाया भी गया।इंस्पेक्टर रापोसो ने कहा, ‘अफगानिस्तान के दो आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (वेश्यावृत्ति), 370 (3) और अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम की धारा 4, 5 और 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है।’

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost