जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, 9 लोगों की मौत, 25 लोग घायल

सोनभद्र(उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के सोनभद्र जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है ।जहां बुधवार को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच जमीनी विवाद में 9 लोगों हत्या कर दी गई है। करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक उम्भा गांव
 

सोनभद्र(उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के सोनभद्र जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है ।जहां बुधवार को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच जमीनी विवाद में 9 लोगों हत्या कर दी गई है। करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है

जानकारी के मुताबिक उम्भा गांव में ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी। बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। ग्रामीणों ने जमीन के कब्जे पर विरोध जताया जिसके बाद प्रधान पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost